मिस्टर क्लीन की छवि वाले पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की बढ़ी मुश्किलें, रेप केस में फंसे, दिल्ली कोर्ट ने एफआइआर दर्ज का दिया आदेश
पटना। मिस्टर क्लीन छवि के लिए जाने जाने वाले बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन की मुश्किलें बढञती ही जा रही हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है। बताते चलें कि दिल्ली की एक महिला ने बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन परल दुष्कर्म का आरोप लगाया था। यह आरोप 12 अप्रैल 2018 को लगाया था। जिसमें कहा गया है कि छतरपुर के एक फार्म हाउस में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। हाईकोर्ट की जस्टिस आशा मेनन की पीठ ने इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है। बताया जाता है कि दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सात जुलाई 2018 को इस मामले में दुष्कर्म की प्राथमिकी का आदेश दिया था। शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। तब 13 जुलाई 2018 को प्राथमिकी के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी गई थी। शाहनवाज हुसैन की दलील थी कि दिल्ली पुलिस की जांच में आरोप निराधार पाए गए थे। लेकिन अब न्यायमूर्ति आशा मेनन की पीठ ने एफआइआर का आदेश दे दिया है।

