रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया
लातेहार :रामनवमी में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल के जवानों ने थाना चौक से लेकर धर्मपुर चौक तक फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर उपायुक्त ने जिलावासियों से आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा रामनावमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए लातेहार पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है l विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कारवाई की जाएगी।*
जिले के पुलिस बल द्वारा रामनवमी पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने आमजन को दंगे के दौरान रेस्क्यू करने, किसी भी प्रकार के उपद्रव, झड़प आदि आपात स्थिति से निपटने के लिए लाठीचार्ज, रायफल, टीयर स्मोक गैस का उपयोग, पानी की बौछार करने, दंगे के दौरान घायल पुलिसकर्मी या आम जनता तक मदद पहुंचाने, उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने और प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने आदि का पूर्वाभ्यास किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत,लातेहार राजीव रंजन, अंचल अधिकारी लातेहार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।