सीएम ने ईडी को बंद लिफाफे में भेजा जवाब, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी पहुंचे रांची,चर्चा का बाजार गर्म

रांची:सर्द हवाओं के बीच झारखंड की सियासी उफान पर है। दरअसल,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के आठवें समन का जवाब सोमवार को भेज दिया है। उधर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी रांची पहुंच गए हैं। राज्यपाल के रांची पहुंचते ही फिर एक बार राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। सीएम के द्वारा ईडी को भेजे बंद लिफाफे में क्या लिखा है यह कहना अभी बहुत ही मुश्किल होगा। लेकिन सीएम ने ईडी को जवाब भेजकर कहानी में ट्विस्ट ला दिया है। आपको बता दें कि ईडी ने दो दिन पहले ही सीएम को आठवां समन भेजा था। इसी दिन राज्यपाल रात में दिल्ली रवाना हुए थे। वहीं, आज सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के 8वें समन का जवाब दिया तो राज्यपाल रांची पहुंच गए।

ईडी के द्वारा भेजे गए आठवें समन में जवाब देने के लिए सीएम को 16 से 20 जनवरी तक का वक्त दिया था। लेकिन सीएम ने 15 को ही जवाब दे दिया है। एजेंसी ने 8वें समन में सीएम से पूछा था कि वे बयान दर्ज कराने के लिए क्यों उपस्थित नहीं हो रहे, इससे जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है। ईडी ने उन्हें जवाब देने के लिए 16 से 20 जनवरी तक का वक्त दिया था। उन्हें एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को भी कहा गया। ईडी ने आठवां समन शनिवार को भेजा था। लेकिन इसके 2 दिन बाद सीएम ने जवाब भेज दिया। 

रांची के बड़गाईं अंचल में हुए जमीन घोटाले के मामले में ईडी हेमंत सोरेन का बयान दर्ज करना चाहती है। इसके लिए उन्हें बीते 29 दिसंबर को सातवां समन भेजा गया था, जिसे एजेंसी ने आखिरी समन बताते हुए 7 दिनों के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा था। सातवें समन में सोरेन से कहा गया था कि वे दो दिनों के अंदर ऐसी जगह तय करके सूचित करें, जहां उनका बयान दर्ज किया जा सके। यह जगह दोनों पक्षों के लिए उपयुक्त होनी चाहिए, हालांकि, सोरेन इस समन पर भी उपस्थित नहीं हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *