राज्य में उपभोक्ता संरक्षण फोरम को और प्रभावी बनाने की जरूरत : राजेश शुक्ल

झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह को पत्र भेजकर राज्य के सभी जिलों में उपभोक्ता संरक्षण फोरम को और भी प्रभावकारी बनाने का आग्रह किया है।

श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने मुख्य सचिव को लिखा है कि राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत उपभोक्ता संरक्षण फोरम के अध्यक्ष और सदस्यों का जहाँ मानदेय और सुविधा और बढ़ाने की जरूरत है वही जिला उपभोक्ता फोरमों के मुख्यालयों में आधारभूत संरचना बढ़ाने की भी जरूरत है।

श्री शुक्ल ने लिखा है कि उपभोक्ता फोरमों को और शक्तिशाली बनाने की जहा जरूरत है वही उसके निर्णयों को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय की भी जरूरत है।

श्री शुक्ल ने लिखा है झारखंड के कई जिलों में उपभोक्ता काफी परेशान है उपभोक्ता फोरम से निर्णय उनके पक्ष में होते तो है लेकिन उनका कार्यान्वयन नही होता है जिससे उनके मन मे निराशा है।

श्री शुक्ल से आज कोल्हान प्रमंडल के अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल उनसे उनके निवास पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य और चाईबासा के अधिवक्ता श्री अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में मिला था तथा उनसे जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरमों की स्थिति से अवगत कराया था।

श्री शुक्ल ने मुख्यसचिव को लिखा है प्रत्येक जिला उपभोक्ता फोरम में उस जिला से उपभोक्ता मामलों से जुड़े एक एक अनुभवी अधिवक्ताओं को सदस्य अवश्य नामित किया जाय ताकि फोरम के कार्य और प्रभावी और विधिसम्मत हो सके।श्री शुक्ल ने पत्र की प्रति झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री रामेश्वर उरांव को भी भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *