एमटीआई ने शुरू किया आपके द्वार कार्यक्रम

रांची :प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान एमटीआई संजीव कुमार, ईडी (एचआरडी), सेल के मार्गदर्शन में एक अनूठी पहल “एमटीआई आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारभ किया है| इसके तहत, एमटीआई ने सभी सेल संयंत्रों और इकाइयों के प्रबंधन क्षमता के विकास के लिए ‘ग्राहक सेवा संस्कृति’ के परिपेक्ष्य में उनके द्वार पर अपने उत्कृष्ट कार्यक्रमों के निष्पादन की योजना बनाई है| इस कड़ी में आईएसपी बर्नपुर और सेंट्रल मार्केटिंग ऑर्गनाइजेशन (सीएमओ), कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और शीघ्र ही अन्य इकाईयों में भी ये कार्यक्रम संपादित होंगे|
सीएमओ के साथ सत्र की अध्यक्षता वी.एस. चक्रवर्ती, निदेशक (वाणिज्यिक) ने की| इसमें एम.सी. अग्रवाल, ईडी (बिक्री और आईटीडी), एस अग्रवाल, ईडी (विपणन), डी कुमार ईडी (विपणन सेवाएं), एम बोस, ईडी (लॉजिस्टिक्स एंड इम्पोर्ट) और सुश्री बिजय मिश्रा, सीजीएम (पी एंड ए) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों उपस्थित थे|
वी.एस. चक्रवर्ती, निदेशक (वाणिज्यिक) ने अपने संबोधन में एक ऐसा तंत्र बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया जहां विफलता का कोई डर न हो। उन्होंने सीएमओ के अधिकारियों से नई चुनौतियों का सामना करने और विफलता को चुनौती में बदलने का आग्रह किया।
अपने उद्घाटन भाषण में संजीव कुमार ने चौथी औद्योगिक क्रांति के लाभों को प्राप्त करने के लिए उद्योग 4.0 की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सेल के रोडमैप का चित्रण किया। उन्होंने दोहराया कि सेल को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सेल कैसे विश्व आर्थिक मंच के प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क’ का हिस्सा बने|
सत्र का संबोधन श्री जे.एन. हेम्ब्रम और पी. सोनी ने भी किया। धन्यवाद प्रस्ताव सुश्री बिजय मिश्रा ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *