झामुमो कार्यकर्ताओं का पांचवें दिन भी बापू वाटिका में उपवास कार्यक्रम जारी

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं का लगातार उपवास और न्याय यात्रा चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को गुमला से आए सैकड़ों झामुमो कार्यकताओं ने बापू वाटिका के सामने उपवास उपवास कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राज्य में हमारे हेमंत सोरेन विकास कार्य कर रहे थे, इससे पहले किसी नेता ने झारखंडी हितों को देखते हुए इस तरह के विकास कार्यों को रफ्तार नहीं दी थी और इसी कारण केंद्र की मोदी सरकार ने झूठे केस में उन्हें फंसा कर राज्य के विकास को बाधित किया है। हम मजबूती से उनके समर्थन में डटे रहेंगे गांव-गांव पंचायत स्तर पर भी न्याय यात्रा के माध्यम से सभी कार्यकर्ता उनके समर्थन मे निकल रहें हैं।
रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम जी ने कहा पूरे राज्य में हेमंत सोरेन जी पर हो रहे अन्याय के खिलाफ़ पंचायत स्तर पर न्याय यात्रा निकाले जा रहे हैं। रांची में भी इसी के तहत उपवास कार्यक्रम का आज 5वां दिन है और इस तानाशाह सरकार को आनेवाले दिनों मे जनता का जवाब मिलेगा।
उपवास कार्यक्रम मे मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव नंदकिशोर मेहता, केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी, सुशीला एक्का, पवन जेडिया, केंद्रीय सदस्य गुमला अमर टोप्पो, चिंतामणी सांगा, जिला सचिव डॉ हेमलाल मेहता, रांची जिला उपाध्यक्ष कलाम आजाद, अश्विनी शर्मा, रामशरण तिर्की, अंतू तिर्की, अरुण वर्मा, किसान मोर्चा गुमला मंगलेश्वर उरांव एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *