रोजगार मेला के माध्यम से उचित रोजगार के नए अवसरों को लेकर किया गया जागरूक

खूंटी: जेएसएलपीएस के द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लें और योजना का लाभ उठाएं अधिक से अधिक लोग नौकरी में जाएं ताकि कोई भी खूंटी जिला का युवा बेरोजगार न रहे।
इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए रोजगार के अवसर के लिए शुभकामनाएं दिए गए और अवसर का लाभ उठाने का सुझाव दिए। कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टर के अलग – अलग राज्यों से 18 कंपनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 537 प्रतिभागियों( युवक, युवतियों) ने भाग लिया, जिसमें से 267 लोगों को मेला में आए कंपनियों के द्वारा जॉब आफर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा DDUGKY के माध्यम से प्रशिक्षित कुल 10 उम्मीदवारों को Shahi Export Pvt. Ltd. एवम Cotton blooms Pvt Ltd कंपनी का जॉब ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *