तेरा पंथ भवन में किसान संगोष्ठी का आयोजन

गणादेश रिपोर्टर
बथनाहा:आजादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर देश निर्माण में किसानों की भूमिका विषय पर अररिया के तेरापंथ भवन में किसान संगोष्ठी आयोजित किया गया। यह किसान कार्यशाला नारियल विकास बोर्ड पटना के तत्वाधान में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम नारियल विकास बोर्ड पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, उद्यान पदाधिकारी प्रणव आनंद आदर्श कृषक संघ के अध्यक्ष दिलीप मेहता एवं सचिव सदानंद मेहता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात पटना नारियल विकास बोर्ड के पदाधिकारी ने फसल के साथ साथ नारियल विकास पर प्रकाश डाला। उसने किसानों से कहा कि खेत के मेढ़ पर नारियल लगाएं । साथ ही साथ नारियल वृक्षारोपण के फायदे भी बताए। सदानंद मेहता ने संगोष्ठी को संबोधित कर कहा कि किसान अन्नदाता है और किसान ही देश की दशा और दिशा तय करते हैं। किसानों को उन्नत तकनीक और जैविक खेती के माध्यम से फसल उगाना चाहिए। इससे मृदा संरक्षण के साथ साथ खेत की उर्वरा शक्ति भी बरकरार रहती है। इस कार्यक्रम में तारा देवी, अनिता देवी, बंटी भार्गव, संजय मंडल आदि अररिया जिला के विभिन्न क्षेत्रों के किसान भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *