चितरपुर महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन
रामगढ़ :चितरपुर महाविद्यालय सभागार में खोरठा विभाग के द्वारा सेमेस्टर-VI के बच्चों को विदाई दी गयी। जिसमें एक समारोह का आयोजन किया गया। खोरठा विभागाध्यक्ष प्रो. निरंजन महतो तथा खोरठा विभाग की सहायक प्राध्यापिका मीना मुंडा ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और सभी को बच्चों को भविष्य के लिए ढेर सारी बधाई दी। मौके पर प्रो. निरंजन महतो ने कहा कि यहाँ से जाने के बाद आपको निरंतर अध्ययनरत रहना है और जीवन में कुछ करना है। प्रो. मीना मुंडा ने पुरवर्ती छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विदाई जीवन में एक प्रकाश की तरह है जिससे भविष्य में एक छात्र जीवन की राह को आसान बनाता है।अंत में सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. ज्योति कुमारी, प्रो. जूही उपाध्याय, प्रो. मनोज झा, प्रो. अंजू कुमारी, प्रो. ताराशंकर अग्रवाल, प्रो. उत्तम कुमार, प्रो. हीना कौसर, प्रो. दीपक कुमार, ज़फरुल हसन खान, रवि कुमार, कुसुम कुमारी, सोनू कुमार, राजेश तिवारी, सुनील, प्रकाश तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थें।

