नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी रुना

लोहरदगा: एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुजरा लाेहरदगा की छात्रा रूना कुमारी नेशनल कराटे चैंपियनशिप देहरादून में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त आशय की जानकारी लोहरदगा जिला कराटे संघ के सचिव श्रवण साहू ने दी है। उन्होंने बताया कि कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (केअाईओ) के द्वारा देहरादून उत्तराखंड में 21 एवं 22 सितंबर को कैडेट और जूनियर का नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जिसमें लोहरदगा जिला कराटे संघ (एकमात्र मान्यता प्राप्त कराटे संघ) से रुना कुमारी का चयन पिछले दिनाें दुमका में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर इसका पात्रता हासिल की है। झारखंड की 28 सदस्यीय टीम 18 सितंबर को देहरादून के लिए रवाना होगी। इस पर लोहरदगा जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सेंसाई जगनंदन पौराणिक, उपाध्यक्ष सेंसाई क्यूम खान, सचिव श्रवण साहू, संरक्षिका श्रीमती सुषमा सिंह, एकलब्य मॉडल आवासीय विद्यालय की प्राचार्या अमृता मिश्रा, शिक्षक मदन सर, विक्की सर, लखन राम आदि ने रुना कुमारी को शुभकामनाएं देते हुए गोल्ड मेडल जीतने की कामना कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *