जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय स्थित दुकानों का किया औचक निरीक्षण

खूंटी: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दीपावली पर्व के मद्देनजर खूंटी शहरी क्षेत्र के के विभिन्न होटल, मिठाई दुकान,ठेला/खोमचा,चिकेन शाॅप आदि का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बाजार टांड स्थित होटलों में साफ-सफाई रखने तथा  खाद्य सामग्री को ढ़क कर रखने का निर्देश दिया गया। चेताया गया कि मिठाईयाँ में हानिकारक रंग,खराब तेल का प्रयोग नहीं करें।
खूटी-मुरहू मार्ग पर स्थित परि होटल, सुनील स्वासी एवं महेंद्र स्वासी नामक होटल के संचालक  को फूड लाईसेंस लेकर करोबार करने का निर्देश दिया गया
भगत सिंह चौक,खूंटी एक दुकानदार को एक्सपायर डेट वाले खाद्य पदार्थों को नहीं बेचने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला  खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने  पाया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस चौक स्थित बंच बेकिंग दुकान  बिना फुड लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। यहां  पाये गये बिना मैन्यूफैक्चरिंग डेट अंकित कुकीज़ का नमूना लिया गया। वहीं संजय स्वीट्स,विजय स्वीट्स के  फूड लाईसेंस दुरुस्त पाये गये। सभी दुकानदारों को दुकान परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।  दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि  दीपावली  पर्व के अवसर पर मिलावटी एवं घटिया किस्म के मिठाईयाँ का बिक्री नहीं करें।
सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी खाद्य सामग्री में मिलावट पाये जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध एफएसएस एक्ट 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *