मध्यस्थता के माध्यम से विविध मामलों का किया जा रहा निष्पादन:सत्य प्रकाश
खूंटी: जिला विधिक सेवा प्राधिकार में लोक अदालत सह मघ्यस्थता पर आधारित मन का मिलन पखवाड़ा शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने किया। मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी अनीकेत सचान सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ने कहा कि 14 जून तक 2023 तक चलने वाले मन का मिलन पखवाड़ा के तहत मध्यस्थता के माध्यम से हर तरह के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। इसमें आकर आमजन अपने प्रि-लिटिगेशन के मामले सहित अन्य विवाद यथा- जमीन- जायदाद, पारिवारिक, चेक वाउंस, वाणिज्य, आपराधिक सुलहनीय मामले, वाहन दुटर्घना मुआवजा, विद्युत, एक्साईज आदि मामलों का निःशुल्क एवं त्वरित निष्पादन करा सकते है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उक्त पखवाड़ा के तहत अधिक से अधिक लोग विधिक सेवा प्राधिकार, खूंटी में आकर विवादों के निष्तारण के लिए मध्यस्थता अपनाएं, धन और समय बचाएं तथा वाद विवाद से मुक्ति पाएं।

