वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक

खूंटी : आदर्श बालिका विद्यालय के ऑडिटोरियम में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार- विमर्श किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति व क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में स्थानीय विधायक,डीसी एसपी और जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद मौजूद थे।

मनरेगा अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22  में कुल 87458 सक्रिय मजदूरों (Active Labour) में से कुल 53607 मजदूरों को सभी रोजगार दिया गया है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में क्रियान्वित कुल 25322 योजना में से 10626 (41.96%) पूर्ण किया गया है। मानव दिवस सृजन के  लक्ष्य 1961513 के विरूद्ध 1994681 ( 101%) मानव दिवस सृजित किया गया। साथ ही कुल सन 2911 परिवारों को 100 दिन का रोजगार दिया।

मनरेगा एवं समाज कल्याण विभाग के अभिषरण से आँगनबाड़ी निर्माण किया जा रहा है । जिसमें फेज-1 एवं फेज-II के कुल लक्ष्य रण 94+100. = 194 के विरूद्ध 143 योजना में भौतिक रूप से पूर्ण किया गया है शेष 51 लंबित योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में डोभा निर्माण योजना अन्तर्गत कुल 517 योजना ली गई थी। जिसे शत प्रतिशत पूर्ण करवा लिया गया है।

बैठक के दौरान मनरेगा अन्तर्गत कार्यरत सभी श्रमिकों की नियमित एवं ससमय भुगतान सुनिश्चित कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर माननीय मंत्री सह अध्यक्ष एवं विधायक द्वारा जिले में वृहद स्तर पर विभिन्न प्रकार के बागवानी के लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें जागरूक करने की बात कही गयी।

झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन  सोसाईटी, खूँटी द्वारा आजीविका मिशन के ने तहत् खूँटी जिले में 196 परिवारों के साथ लाह की खेती की जा रही है।

वन प्रमण्डल अन्तर्गत स्थायी पौधशाला कामांता में उपलब्ध कटहल प्रजाति सहित अन्य प्रजातियों के पौधे आम कृषकों को विभागीय दर पर 5 रू0 प्रति पौधे की दर से उनके माँग के अनुरूप उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के संबंधित कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि अन्य संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सड़क निर्माण योजना को गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही पीएमजीएसवाई अंतर्गत सभी सड़क निर्माण योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता द्वारा भौतिक जांच किया जाना चाहिए।

मौके पर मंत्री ने बताया गया कि विकास की अवधारणा को सुचारू रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तर की बैठकों में लक्ष्य होना चाहिए कि हम सब मिलकर गांव के बहुआयामी शक्ति को जागृत करें। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि समस्याओं के समाधान कर उन्नति की ओर अग्रसर हों। साथ ही निर्धारित लक्ष्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न कराना हम सभी का कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *