वाहन जांच अभियान में 65 वाहनों से वसूला गया 692765 रुपये का जुर्माना

रांची : जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने शुक्रवार को रातू, दलादली, पण्डरा एवं दशमफाॅल क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया। सुबह 05:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक व्यवसायिक वाहनों के टैक्स डिफॉल्टर्स,ओवरलोडेड, पोलूशन परमिट तथा दो पहिया वाहनों के हेल्मेट, तीन सवारी एवं अन्य वाहन संबंधी कागजातों की जाँच की गई।

62 वाहनों से वसूला गया ₹692765 का जुर्माना

वाहन जांच के दौरान कुल 235 वाहनों की जाँच की गई। कार्यालय के कर्मी द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की गई। कुल 62 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा, दो पहिया) से 692765.00 रू का जुर्माना वसूला गया।

तीन वाहन जब्त

जांच के दौरान तीन वाहनों का टैक्स फेल पाया गया। ऐसे वाहनों को जब्त कर रातू एवं दशम फॉल थाना में रखा गया है।

आपको बताएं कि परिवहन विभाग, झारखण्ड द्वारा कोविड-19 में अपरिचालित परिमटधारी बसों एवं स्कूली बसों को रोड टैक्स माफी के लिए ऑनलाइन आवेदन https//spermit.jharkhand.gov.in के माध्यम से स्वीकार किये जा रहे हैं। साथ ही झारखण्ड राज्य गठन के बाद से निबंधन वैध परमिटधारी व्यवसायिक वाहनों का बकाया रोड टैक्स का अर्थदण्ड का माफी हेतु भी आवेदन ऑनलाईन किये जा सकते हैं। कर माफी एवं अर्थदण्ड माफी आवेदन दिनांक 14.08.2022 तक ऑनलाईन स्वीकार किये जाएंगे। इसके बाद कोई भी आवेदन ऑनलाईन अथवा ऑफलाइन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। साथ ही सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिया गया है कि वाहन का परिचालन करते समय सभी कागजात अद्यतन रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *