भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव में उपायुक्त ने किया एलपीजी शिविर का उद्घाटन

खूंटी: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थानी उलिहातू गाँव मे एलपीजी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में उलिहातू गाँव के सर्वांगीण विकास को ले कर जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया। उपायुक्त ने बताया कि इसी क्रम में गाँव में स्वच्छ ईंधन एलपीजी के उपयोग को बढ़ाने और उपभोगताओं की समस्याओं का समाधान और जागरूक करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को उलिहातू गाँव में एलपीजी शिविर का आयोजन करने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणो से आग्रह किया कि वे इस एलपीजी शिविर का लाभ उठाये और एलपीजी के उपयोग को अपनाएं। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी छूटे हुए लोगों से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने आमजनों से अपील की कि जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए ही सकारात्मक बदलाव संभव हो सकेगा। इस दिशा में हर स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यक है।
एलपीजी शिविर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से उपस्थित श्री पल्लव कुमार, महाप्रबंधक खूँटी टर्मिनल ने बताया की इस तरह के आयोजन को हम लोग एलपीजी पंचायत कहते है जहाँ आईओसीएल के अधिकारी ग्रामीणो के बीच जा कर उनकी एलपीजी कनेक्शन से संबन्धित समस्याओं को हल करते है और एलपीजी उपयोग से जुड़ी कार्यविधि, सुरक्षा और सावधानी के बारे में जागरूक करते हुए प्रत्यक्ष प्रदर्शन देते हैं। जिससे ग्रामीण उपभोगताओं में एलपीजी के उपयोग के प्रति रुझान हो एलपीजी के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके। मौके पर अनिकेत सचान अनुमंडल पदाधिकारी खूँटी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं संबन्धित पंचायत मुखिया उपस्थित रहे।
इसी क्रम में उलिहातू प्रज्ञा केंद्र के नवाकर्षित भवन के प्रांगण में उपायुक्त ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *