रेशम की डोर से बहनें बांधीं भाइयों की कलाई

लोहरदगा: भाई बहन के रक्षा का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार गुरुवार को लोहरदगा सहित प्रखंडों में उत्साह के साथ मनाया गया। गुरुवार को सुबह मे सात बजकर सात मिनट तक था वैसे गुरूवार को उदीयमान तिथि होने के कारण बहनें दिन भर अपने भाईयो के कलाइयों पर रंग बिरंगे आकर्षक राखियाँ बांधीं। वहीं राखी पर्व को लेकर शहर के तमाम छोटे बड़े दुकानों व फुटफाट पर भी ग्राहकों के लिए एक से एक बढकर आक्ररसक राखी सजा रखी थी। बाजार में सबसे ज्यादा स्टोन मोती जरकन व मेटल से निर्मित राखी के साथ रूद्राक्ष व स्टालिश बेरेस्लेट सहित विभिन्न तरह की आकर्षक राखियाँ की मांग हुई। बाजार में 5 रूपये से लेकर 300 रुपये तक उपलब्ध थे। वही राखी के साथ साथ विभिन्न मिस्ठान दुकानों में खरीदारी को लेकर भीड़ देखी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *