सरकार की योजनाओं से हर नागरिक हो लाभान्वित, यही प्रमुख लक्ष्य: सचिव
खूंटी: सदर प्रखण्ड के पंचायत तिलमा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिविर का निरीक्षण पर्यटन,कला-संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने किया । मौके पर विशेष रूप से उपायुक्त, लोकेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान सचिव द्वारा ग्रामीणों से मिलकर उन्हें सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जो भी योग्य लाभुक अबतक सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये वे शिविर में आकर लाभ प्राप्त कर सकते है।
आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। सचिव, पर्यटन,कला-संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजनों की सम्स्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जाय, साथ ही आवेदकों को उनकी आवेदन की प्रक्रियाओं के संबंध में फॉलो अप भी दिया जाय। साथ ही पेंशन योजना के लाभुकों का ऑन स्पॉट स्वीकृति के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। ताकि उन्हें जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहना पड़े।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके अलावा आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजनों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया, ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी सजग बनते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। आगे कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, बिरसा सिंचाई कूप, साइकिल वितरण योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया।

