मठिया में घुस कर पुजारी का सिर काटा, फिर काली मां के मंदिर में चढ़ा दिया
रांचीः बिहार में दर्दनाक तरीके से हत्या करने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले मधेपुरा में पत्नी और बेटी का सिर कलम कर दिया था और पत्नी का सिर लेकर उसके मायके पहुंच गया था। अब फिर एक सिर कलम करने की घटना सामने आई है। अपराधियों ने एक पुजारी का सिर कलम कर दिया। घटना बेटिया के गोपालपुर के रामजानकी मठिया बकुलहर का है। जहां अपराधियों ने दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों में मंदिर में घुस कर पुजारी का सिर काट दिया। पुजारी का नाम रूदल प्रसाद बरनवाल बताया जा रहा है। अपराधियों पुजारी का सिर काटकर चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में काली माता के मंदिर में एक झोले में चढ़ा दिया। इस घटना के बाद पूरे ईलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

