ईडी ने 9 घंटे पूछताछ के बाद तेजस्वी पर लादा एक और केस
नई दिल्ली : नौकरी के लिए जमीन मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में उपस्थित हुए। सूत्रों ने बताया कि 9 घंटे तक पूछताछ के बाद इडी की ओर से उनके विरूद्ध एक और मामला दर्ज कराया गया है। यह धन-शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है। इस मामले में तेजस्वी से अलग से पूछताछ होगी।
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी (33) करीब 10.45 बजे मध्य दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यादव का बयान दर्ज किया और वह रात नौ बजे ईडी कार्यालय से बाहर आये। इसके बीच में तेजस्वी दोपहर में एक घंटे के भोजनावकाश पर भी रहे।
बता दें कि 26 मार्च को सीबीआई ने इसी मामले में तेजस्वी से पूछताछ की थी। इडी कार्यालय से निकलने के बाद तेजस्वी ने कहा कि केंद्र की हर एजेंसी से पूछताछ में वह सहयोग कर रहे हैं। लेकिन सच यह है कि इस प्रकरण में कोई घोटाला नहीं हुआ है।
इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और लालू प्रसाद के सहयोगी पूर्व विधायक भोला यादव सहित कई अन्य लोगों से सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है। लालू और उनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर भी छापेमारी हुई है। सूत्रों ने बताया कि इडी के छापे के दौरान अब तक लालू प्रसाद के स्वजनों के ठिकाने से अकूत संपत्ति मिली है।

