बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी चर्चा कर अपना उम्मीदवार भी घोषित करेगी: राजेश ठाकुर

रांची: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तिथि चुनाव आयोग द्वारा घोषित किये जाने के साथ ही चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक बैठक हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव को पूरी तैयारी एवं मजबूती के साथ लड़ने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मिति यह निर्णय लिया गया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कंट्रोल रूम की स्थापना, पंचायत के कलष्टर को सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक क्षेत्र में नेताओं को जिम्मेवारी दी जाएगी। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी पहले से ही संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रखंड, मंडल एवं बूथ स्तर की कमिटियों का गठन की जा चुकी है। पूरे चुनाव अभियान की देखरेख को लेकर प्रदेश से लेकर जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति चुनाव तक संबंद्ध क्षेत्रों में की जाएगी, इसको लेकर रूप-रेखा बनायी जा रही है। साथ ही साथ प्रचार-प्रसार और मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पार्टी पहुंचेगी।
इस मौके पर उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ममता देवी जनआंदोलन के केस में जेल में हैं,
विगत डबल इंजन की भाजपानीत सरकार के कार्यकाल में जनहित में किये गये आंदोलन में साजिश के तहत उन्हें फंसाकर इस प्रकार की सजा करवाई गई है। रामगढ़ की जनता की सच्चाई से भली-भांति अवगत है, जनता ने विगत विधानसभा चुनाव में ममता देवी के इसी जुझारू छवि एवं जनमुद्दों को लेकर सदैव सजग रहने के कारण अपना प्रतिनिधि चुनने का काम किया था आज संकट की इस घडी में पूरी पार्टी ममता देवी के साथ खडी है। इस बात का प्रस्ताव पारित कर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया था। इस विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी और महागठबंधन की बड़ी जीत हासिल होगी। लोकतंत्र विरोधी साजिशों और षड़यंत्रों को रामगढ़ की जनता करारा जवाब देगी।

श्री ठाकुर ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी चर्चा कर अपना उम्मीदवार भी घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस चुनाव को लेकर पहले से ही संजिदा है यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का रामगढ़ दौरा भी हो चुका है। पाॅलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक रामगढ़ में संपन्न हुई थी।

आज की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, केशव महतो कमलेश, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, अग्रणी संगठन विभाग, प्रकोष्ठ के प्रभारी रवीन्द्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, सतीश पाॅल मुंजनी, रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 कुमार राजा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष डाॅ राकेश किरण महतो, अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन केदार पासवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *