लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर दो करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप

पटना : जमीन के बदले नौकरी मामले में फंसे राजद सुप्रीमो लालू परिवार पर एक और मुसीबत आ खड़ी हुई है।
दरअसल, नितिन कुमार नाम के एक बिल्डर ने आरोप लगाया है कि लालू यादव का भतीजा नागेंद्र राय ने उनसे दो करोड़ रुपए की रंगदारी की मांगी है। हालांकि इस आरोप पर नागेंद्र राय ने कहा कि वो बिल्डर नितिन को नहीं जानता है। दूसरी ओर पुलिस इस मामले में साफ बोलने से बच रही है। पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर मामले की जांच की बात कही है। साथ ही इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज होने की भी जानकारी दी है।
बिल्डर नितिन ने आरोप लगाया कि पटना के सगुना मोड़ पर 11 मार्च को अपने एक जमीन की नाप करा रहे थे तभी लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय अपने गुर्गों के साथ हथियार लेकर पहुंच गए और दो करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की। नहीं देने पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। मैंने किसी तरह भाग कर जान बचाई। गोलीबारी की घटना को मैंने मोबाइल से रिकार्ड कर लिया। हमारे कुछ लोगों की नागेंद्र राय और उनके गुर्गों ने पिटाई भी की, जो मोबाइल में रिकॉर्ड है।
बिल्डर ने बताया कि इस घटना के बाद दानापुर थाना पहुंचा तो वहां पहले से नागेंद्र राय के गुर्गे मौजूद थे। दानापुर थाना की पुलिस ने मेरी मदद नहीं की। इसके बाद पटना के एसएसपी के पास गया तब प्राथमिकी दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि मेरी हत्या तक हो सकती है। इसलिए सुरक्षा की मांग की है।
बिल्डर के आरोप पर जवाब देते हुए नागेंद्र राय ने कहा कि वो बिल्डर नितिन को जानता तक नहीं है। रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी का आरोप सब झूठा है। झूठा आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया दिया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन मेरी है, जिसको बिल्डर नितिन अपनी जमीन बता रहा है। 2010 में खातियानी संपत्ति वालों यह जमीन खरीदी थी। सुभाष चन्द्र राय नाम का एक व्यक्ति मेरे जमीन पर कब्जा करना चाहता है। वह किसी बिल्डर से मिलकर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहा है। 11 मार्च को मेरी जमीन पर कोई बिल्डर और सुभाष चन्द्र राय दीवार खड़ा कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा और इस मामले की सूचना पुलिस को दी। चूंकि लालू यादव का भतीजा हूं और महागठबंधन की सरकार है, इसलिए मुझे फंसाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है। इस मामले में मैं भी केस दर्ज करा चुका हूं।
राजद ने कहा-जांच से सच का पता चलेगा
वहीं, इस मामले पर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। कानून से जो भी खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मामले में जांच होगी और उसके बाद ही पता चलेगा कि क्या झूठ है और क्या सच है? बता दें कि दानापुर थाना में लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच के लिए विवेचक को भी नियुक्त कर दिया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस साफ कुछ बोलने से बच रही है। पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि 11 मार्च को थानाध्यक्ष दानापुर को सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पहुंचे हुए थे। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है, जिसके आलोक में दोनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *