दिव्यांग खली महाराणा को लगा कृत्रिम हाथ,अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंगठन ने किया सहयोग
रांची : यूँ तो मानव शरीर का सभी अंग महत्वपूर्ण होता है. एक अंग भी यदि बेकार या कट जाये तो अपने आप में अजीव और अधूरा जैसा लगने लगता है. उड़ीसा के सिको बेगुनिया का रहने वाला खली महाराणा का दाहिना हाथ कार्यशाला में मशीन के द्वारा कट गया था. दाहिना हाथ नहीं रहने से उसे काफी परेशानी होती थी.कोई काम नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता था.
इसी बीच अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा से संपर्क हुआ. महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा ने खली महाराणा के घर गए और मदद का भरोसा दिया.बीते 23 अप्रैल का खली महाराणा का रांची के निरमाया अस्पताल में कृत्रिम हाथ प्लांट कराया गया.अपना दाहिना हाथ दुबारा मिलने के बाद खली महाराणा के चेहरे पर ख़ुशी लौट गई.उसने कहा कि मैं अब पहले के लिए फिर से काम करूंगा.मेरी आर्थिक संकट दूर हो जाएगी.
वहीं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि हमारा संस्थान लगातार पिछले कई वर्षों से दिव्यंगों की मदद के लिए काम कर रहा है. अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा समाज के सभी क्षेत्रों में लोगों की मदद कर रहा है.
इसमें खासकर दिव्यंगों को मदद के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है. आज रांची में खली महाराणा का कृत्रिम दाहिना हाथ प्लांट करवाया है. आगे भी इस तरह के मामले सामने आने पर मदद करता रहूँगा. इस अवसर पर गौतम शर्मा,वाई राज शेखर,गौतम महाराणा,हरिबन्धु महाराणा,संत राम और सुभाष आचार्या मौजूद थे.