पंचायत चुनाव में तरह तरह के मामले, जमा किया बिहार का जाति प्रमाण पत्र, सरकार बोली गैरकानूनी

पलामूः झारखंड में होने वाली पंचायत चुनाव की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ ली है। नामांकन का दौर चल रहा है। इस दौर में कई विचित्र मामले भी सामने आ रहे हैं। पलामू एक महिला मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन के दौरान बिहार का जाति प्रमाण पत्र जमा किया. बाद में मुखिया प्रत्याशी ने झारखंड से जारी जाति प्रमाण पत्र नामांकन के लिए संलग्न किया. जाति प्रमाण पत्र की जांच सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने किया. जांच में पाया गया कि महिला प्रत्याशी द्वारा झारखंड का प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र गैरकानूनी है.
जांच के बाद महिला मुखिया प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है. हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी से निर्वाचित पदाधिकारी ने एक अधिकृत बयान भी जारी किया है. जारी बयान में बताया गया है कि सपना कुमारी नामक महिला ने हुसैनाबाद के उर्दूवार मंजुराह पंचायत के मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. नामांकन पत्र के साथ बिहार का जाति प्रमाण पत्र लगाया गया था. बाद में नामांकन पत्र के साथ झारखंड का जाति प्रमाण पत्र लगाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *