स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

खूंटी: आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर वोटर्स अवेयरनेस कॉन्टेस्ट शुरू किया है। वीडियो सांग मेकिंग, शॉर्ट फिल्म मेकिंग, रील्स और पोस्टर प्रतियोगिता होगी। प्रतिभागी सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट में ceojharkhand को टैग कर सकते हैं. वीडियो सांग और फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता में 50,000 रुपये तक, रील्स मेकिंग में 20,000 रुपये तक और पोस्टर डिजाइनिंग में 15,000 रुपये तक का नकद पुरस्कार जीत सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) व निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन सह मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वाहन
का संचालन किया जा रहा है।
ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से तिथिवार जिले के 60- खूंटी एवं 59- तोरपा विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में जाकर ईवीएम वीवीपैट के संबंध में सभी जरूरी जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके साथ ही जिले के समाहरणालय, विकास भवन व अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इस माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *