पीएम मोदी और अडानी के संबंधों की जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका

रांची:भारत सरकार के प्रधानमंत्री और अडानी के संबंधों की जांच की मांग को लेकर एवं प्रधानमंत्री द्वारा अपने पूंजीपति मित्र को बचाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र चौंक डोरंडा पर प्रदर्शन किया एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के डेलीगेट लाल किशोर नाथ शाहदेव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में लिखी तख्तियां लेकर अडानी के खिलाफ जेपीसी द्वारा जांच कराओ, पूंजीपति मित्र 609 वें पायदान से दूसरे नम्बर पर कैसे पहुंचा,हर तरफ एक ही शोर अडानी अडानी और अडानी,न जांच करेंगे-न जवाब देंगे-मित्र का साथ देंगे इत्यादि नारे लगाये। लगभग आधे घंटे की नारे बाजी के उपरान्त कांग्रेस जनों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा लोकसभा के अंदर देश के नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाया है कि पीएम विदेश जाते हैं चाहे इजरायल हो, आस्ट्रेलिया हो या फिर बंगला देश सारा कारोबार अडानी जी को कैसे मिल जाता है, पूंजीपति मित्र जो 2014 में दुनिया में 609 वें स्थान पर था वह 8-10 सालों में दूसरे नम्बर पर कैसे आ गया,एलआईसी और एसबीआई की साख को संकट में डालने वाले अडानी पर पीएम चुप क्यों हैं और इसका जवाब देने के बजाय इधर उधर की लच्छेदार भाषणों से देश को गुमराह किया जा रहा है। सत्तापक्ष भारत सरकार, प्रधानमंत्री और अडानी समूह के बीच घनिष्ठता व परस्पर निकटता देश के सामने हैं ऐसे में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्य क्षेत्र के साथ एक समिति का गठन शायद ही किसी निष्पक्षता व पारदर्शिता का आश्वासन या संकेत दे सकता है।आरोपों की गंभीरता को देखते हुए यह अनिवार्य हो जाता है कि जनता के प्रति जवाबदेह निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा अडानी और सत्तारूढ़ शासन के बीच संबंधों की जांच दिन के उजाले में की जाए। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी की मांग है कि जेपीसी के अतिरिक्त कोई भी अन्य समिति इस मामले में सारे दोषों को वैध ठहराने और दोषियों को दोषमुक्त करने की कवायद के अलावा और कुछ नहीं होगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा प्रधानमंत्री जी ने अपने फॉरेन पॉलिसी को अडानी के लिए बिजनेस पालिसी बना दिया है। प्रधानमंत्री और सरकार अडानी को कैसे मदद करते हैं यह इसी से समझा जा सकता है एसबीआई से 27000 करोड़, पीएनबी से 7000 करोड़,बीओबी से 5500 करोड़, एलआईसी से 36000 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। हजारों करोड रुपए बेनामी सेल कंपनियों के माध्यम से विदेशों से पैसा हिंदुस्तान में भेजा जा रहा है, राहुल गांधी ने कहा है यह पैसा किसका है, अगर मित्र नहीं है तो जांच क्यों नहीं कराते, देश की सुरक्षा से जुड़े हुए मामले हैं। किशोर शाहदेव ने कहा हिमालय में सेब की बात होती है तो अडानी,कश्मीर में सेब की बात होती है तो अडानी, पोर्ट्स की बात होती है तो अडानी, एयरपोर्ट की बात होती है तो अडानी, इंफ्रास्ट्रक्चर की बात होती है तो अडानी, यानी यह कह सकते हैं देश में हर जगह अडानी ही अडानी है।देश की जनता की गाढ़ी कमाई एलआईसी और एसबीआई में जमा संस्थान की साख को संकट में डालने वाले अडानी पर कार्रवाई से कतराना सरकार की चोरी को दर्शाता है, मुनाफा कमा रही सार्वजनिक कंपनियों को एक के बाद एक आडानी के हवाले करना देश के साथ धोखा और बेइमानी है जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में जेपीसी जांच की मांग को लेकर आन्दोलन करती रहेगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में फिरोज रिजवी मुन्ना,कुमुद रंजन,चंदन पाण्डेय, रंजीत महतो,राहुल गोसाईं,लालजी प्रसाद,सुमिता देवी,सुषमा तिर्की, राजमणि प्रसाद,सुमन देवी, सरस्वती देवी मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *