विधानसभा में छात्र संसद का आयोजन,पीयूष कुमार को प्रथम और मुस्कान कुमारी सिन्हा को मिला द्वितीय स्थान

रांची: द्वितीय झारखण्ड छात्र संसद का आयोजन झारखण्ड विधान सभा एवं संसदीय शोध के संस्थान पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के संयुक्त तत्वधान में आयोजित की गयी। इस छात्र संसद में राज्य भर के 24 जिलों से 24 छात्रों ने भाग लिया। इन सब छात्रों का चयन कठिन प्रतियोगिता के बाद किया गया।
छात्रों के संसद में सड़क सुरक्षा अधिनियम को अपनी सभा से पारित किया गया। इस अधिनियम को छात्र सभा द्वारा पारित किये जाने की प्रक्रिया के साथ-साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए माननीय अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सहभागी बनना चाहिए एवं इन प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना चाहिए। यह सिर्फ जरूरी नहीं है कि वह बड़े होकर भविष्य में राजनीति में शामिल हो, बल्कि एक सजग नागरिक के रूप में इस व्यवस्था के बारे में अवश्य जानना चाहिए जिससे राजकाज चलता है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से यह छात्र जब अपने जिलों में लौटेंगे तो अन्य लोगों को जागरूक करायेंगे और तभी ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य पूरा होगा। इन सभी 24 छात्रों को सघन प्रशिक्षण विधान सभा के कर्मियों एवं पी0आर0एस0 लेजिस्लेटिव रिसर्च के प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।
सदन की कार्यवाही में छात्रों का प्रदर्शन आंकने के लिए अनुभवी एवं युवा विधायकों का एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया था, जिसमें माननीय अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, प्रो0 स्टीफन मराण्डी, स0वि0स0, श्री सी0पी0 सिंह, स0वि0स0, अमित कुमार मंडल, स0वि0स0 एवं श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, स0वि0स0 ने निर्णायकों की भूमिका निभायी। एक कड़ी प्रतिस्पर्धा में पीयूष कुमार को प्रथम स्थान, सुश्री मुस्कान कुमारी सिन्हा को द्वितीय स्थान एवं सुश्री साक्षी प्रिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *