तीन दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का हुआ शुभारंभ 80 बच्चों ने लिया भाग

रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के तत्वधान में शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में तीन दिवसीय निःशुल्क समर कैंप मंगलवार को प्रारंभ हो गया। समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी प्रभाकर अग्रवाल एवं विजय सरायका के कर कमलों से गणेश जी के स्मरण, सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की अध्यक्ष नैना मोर ने प्रभाकर अग्रवाल व विजय सरायका को पौधा देकर सम्मानित की। प्रभाकर अग्रवाल ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से अनेकों विषयों की शिक्षा दिए जाने से बच्चों के संस्कारों में उन्नति होती है। तथा उनमें सकारात्मकता का निर्माण होने से वो देश समाज और परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल के नेतृत्व में शुरू हुए तीन दिवसीय समर कैंप के पहले एवं दूसरे दिन कक्षा 6 से 8 तक के 80 छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें ललिता नारसरिया ने संस्कार एवं गीता, चांटिंग ,बेबी शर्मा ने योग , सुबोध कुमार एवं मनीष कमल ने चित्रकला, सुनील किस्पोट्टा ने जूडो-कराटे और मीतू विजयवर्गीय ने नृत्य का प्रशिक्षण दिया। विद्या अग्रवाल ने बच्चों को ऑक्सीजन देने वाले प्लांट के बारे में बताया और लगाना सिखाया एवं सब्जी फल के छिलकों एवं पत्तों से खाद बनाना सिखाया। सभी बच्चों को ड्राइंग कॉपी, कलर,पेंसिल, इरेजर, शार्पनर , टॉफी और स्नेक्स दिए गए।
मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गीता डालमिया, अलका सरावगी , सरिता अग्रवाल ,रीता केडिया, बबीता नारसरिया, रीना सुरेखा, विद्या अग्रवाल, लक्ष्मी पाटोदिया, अरुणा गुप्ता, सुषमा पोद्दार, जया बिजावत के अलावा अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *