उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक

खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सहकारिता, आत्मा, कल्याण, ग्रामीण विकास, श्रम, पंचायती राज, आपूर्ति, समाज कल्याण, पेयजल, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा समेत विभिन्न विभागों की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एमटीसी केंद्रों में शत-प्रतिशत बेड अक्यूपेंसी सुनिश्चित करने, एएनसी पंजीकरण, नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम, फाइलेरिया/मलेरिया/चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव एवं उपचार, दवा छिड़काव, और मोतियाबिंद इलाज की गुणवत्ता पर जोर दिया। सिविल सर्जन को स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के बेहतर संचालन एवं नामांकन प्रक्रिया को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
आईटीडीए एवं कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं जैसे प्री-मैट्रिक / पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, कब्रिस्तान व सरना मसना घेराबंदी, धूम कुड़िया भवन निर्माण, शाहिद ग्राम विकास योजना, अल्पसंख्यक कियोस्क निर्माण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पीएम जन मन योजना आदि की समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए गए।
कृषि विभाग को किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने और श्रम विभाग को श्रमिकों का नियमित पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया। पंचायती राज विभाग को पंचायत भवनों के नियमित निरीक्षण एवं रिपोर्ट साझा करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजनाओं जैसे बागवानी, बिरसा सिंचाई कूप निर्माण, मिट्टी मोरम सड़क, आवास निर्माण इत्यादि की समीक्षा कर 100 रोजगार दिवस सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
आपूर्ति विभाग को लाभुकों को समय पर एवं उचित मात्रा में राशन उपलब्ध कराने, ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
समाज कल्याण विभाग के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की गई। जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है, ऐसे केंद्रों की पहचान कर विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया गया। साथ ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, एमटीसी केंद्र संचालन आदि की समीक्षा कर योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, एसडीएम, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *