विद्यालयों में छात्र – छात्राओं की जांच कर चलाया जाएगा वृहद अभियान : उपायुक्त

खूंटी: बिरसा कॉलेज बहुउद्देशीय भवन में जिला स्तरीय थेलेसिमिया – सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपयुक्त शशि रंजन की पहल पर ये आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में लोगों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभावित लोगों की काउंसलिंग भी की। इस प्रयास से सिकल सेल के लक्षणों व प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य किए जायेंगे।
सिकल सेल एक बहुत ही गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। इसे लेकर जागरूकता बढाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले 90 दिनों में वृहद स्तर पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें प्रत्येक ग्राम में जांच अभियान चलाने का लक्ष्य रखा गया है।
आगे उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में आबादी के एक महत्वपूर्ण हिस्से को प्रभावित करती है। थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया आनुवंशिक रक्त विकार है जो शरीर में होमोग्लोबिन के उत्पादन को प्रभावित करता है. गंभीर एनीमिया, पीलिया, विकास में देरी और संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।
रक्त परीक्षण के माध्यम से रोगों की पहचान की जा सकती है, और जल्दी पता लगाने से प्रभावित लोगों के जीवन में काफी सुधार हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इन विकारों के लक्षणों और शीघ्र पहचान की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया जाए। हम अपने समुदाय के जिम्मेदार सदस्यों के रूप में आपसे अपने क्षेत्र में थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया रोग के बारे में जागरूकता बढाने के लिए कदम उठाने का आग्रह करते हैं। इन विकारों के लक्षणों, प्रभावों
निदान और उपचार के संबंध में जानकारी का प्रसार करें। बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में शिक्षित करना भी आवश्यक है। थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया के लक्षण, दृष्प्रभाव, उपचार, रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी शिविर में दी जा रही है। जिले के सभी सानुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर इस बीमारी की जॉव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनजातीय मंत्रालय के उन्मुक्त कार्यक्रम के तहत पीरामेल संस्था के सहयोग से जिले के विभिन्न पंचायत में शिविर लगाकर सिकल सेल की जांच की जा रही है।
सदर अस्पताल में थैलेसिमिया डे केयर सेंटर बनाया जाएगा, जहां प्रभावित मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान रांची से आय सामाजिक कार्यकर्ता (काउंसलर) श्री अतुल गेरा ने कहा कि खूंटी जिले में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग सह जागरूकता शिविर की ये पहल सराहनीय है। ये पहल राज्य स्तर के लिए उदाहरण बनेगा। इससे अन्य जिले भी सीख लेकर वहां के लोगों को जागरूक करें। साथ ही उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जिससे आप जिंदगियां बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वो लोगों को जागरूक करने में हर स्तर पर जिला प्रशासन का समर्थन करेगें। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी को एक बार अपनी जाँच कराने के लिए प्रेरित करें, जिससे लोगों में बीमारी के बारे में और अधिक जानकारी हो, आइए हम अपने सुमदाय को स्वस्थ और अधिक सूचित करने के लिए एकजुट प्रयास करें।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि खूंटी जिले में थैलेसिमिया- सिकल सेल एनीमिया को लेकर हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसे लेकर प्रखंड स्तर पर भी लोगों को जागरूक किया गया है। प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों, ए. एन. एम, स्वास्थ्य कर्मियों, सेविकाओं/सहायिकाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार की पहल से वृहद स्तर पर स्क्रीनिंग कर प्रभावित लोगों को उचित उपचार मुहैया कराने की दिशा में कार्य किए जायेंगे।
इस दौरान विभिन्न जांच स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य कर्मियों, MOIC, CHO, एमपीडब्ल्यू व अन्य स्वाथ्य कर्मियों ने प्राथमिक जांच की, साथ ही लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई। इनमें विशेष रूप से प्रभावित मरीजों के सैंपल कंफरमेट्री टेस्ट के लिए कलेक्ट किए गए।
आज आयोजित शिविर में कुल 1222 पंजीकरण हुआ।
कुल 181 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनके सैंपल कलेक्ट कर कंफरमेट्री जांच के लिए भेजे जाएंगे।
इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान प्रभावित मरीजों की काउंसलिंग की गई, इस दौरान उन्हें बताया गया की किस प्रकार की जीवन शैली रखें एवं क्या आहार लें। साथ ही दवाइयों का वितरण भी किया गया।
इस दौरान आई, डेंटल, डर्मा और ENT मोबाइल केयर वाहन की भी व्यवस्था की गई। इस माध्यम से लोगों का सुगम रूप से इलाज किया गया। साथ ही निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग सह जागरूकता शिविर के दौरान रक्तदान विशेष शिविर लगाए गए। इस अवसर पर उपायुक्त ने रक्तदान कर जिलावासियों से रक्तदान करने का आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, आमजनों को इस कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *