कांग्रेसियों ने प्रेसवार्ता कर सीएजी की रिपोर्ट पर एनडीए सरकार पर किया हमला,कहा-पीएम मोदी इस घोटाले पर चुप्पी तोड़े

खूंटी : खूंटी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता कालीचरण मुंडा ने स्थानीय निरीक्षण भवन में शुक्रवार प्रेस वार्ता कर सीएजी रिर्पोट के अनुसार एनडीए सरकार में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की नाक के नीचे तेज रफ्तार से चालू घोटालों एवं भ्रष्टाचार का विस्तार से उल्लेख किया। साथ ही प्रधान मंत्री से घोटालों पर चुप्पी तोडने सहित ज्वलंत सवाल व्यापक जनहित एवं जनहित में की। सवालों के क्रमवार उल्लेख में भारत माता प्रोजेक्ट , द्वारका एक्सप्रेस वे , टोल में लूट , आयुष्मान भारत योजना , अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट , ग्रामीण विकास मंत्रालय में सी ए जी द्वारा उजागर की गई धांधली और घोर लूट का श्री मुंडा ने उल्लेख किया । इसके साथ ही उन्होंने सी ए जी ने हाल ( H A L ) पर विमान ईंजन की डिजाईन प्रोडक्शन में खामियों का गंम्भीर आरोप का उल्लेख करते हुए बतलाया की इसमें 159 करोड का नुकसान हुआ है । कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में हुई विस्तृत प्रेस वार्ता में खूंटी से कांग्रेस प्रत्यासी रहे लोकप्रिय कांग्रेस नेता काली चरण मुंडा ने सी ए जी उदघाटित मोदी सरकार के महा घोटालों के संदर्भ में सीधे प्रधान मंत्री मोदी से 6 ज्वलंत सवाल किये । इसमें श्री मुंडा से घोटालों पर अपनी चुप्पी तोडने की मांग करते हुए पुछा की क्या अपनी ही सीधी निगएनी में हो रहे भारत माता प्रोजेक्ट सहित कई योजनाओं ( अयोध्या सहित ) में जारी आंधली , लूट व भ्रष्टाचार पर वे कार्रवाई करेंगे । प्रेस वार्ता के मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी , वर्त्तमान जिला महासतिव मो ० सय्युम अंसारी , पूर्व खूंटी प्रखंड अध्यक्ष सुशील सांगा , रविकांत मिश्रा , पीटर मुंडू तथा महिला कांग्रेस नेत्री सुनिता गोप आदि उपस्थित थे । व्यवस्थाओं का संचालन स्वयं जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *