एक अप्रैल से बामड़ा स्टेशन पर रूकेगी इंटर सिटी

रांचीः चक्रधरपुर रेल मंडल के बामड़ा स्टेशन में स्थानीय लोगों ने ट्रेनाें का ठहराव देने के लिए नौ घंटे तक रेल चक्का जाम कर दिया था। रेल प्रशासन के लिखित आदेश के बाद रेल चक्का जाम हटा था।

स्थानीय लोगों की मांग पर एक अप्रैल से दक्षिण पूर्व रेलवे ने बामड़ा स्टेशन में राउरकेेला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस, राजेन्द्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस तथा हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अप व डाउन में प्रयोगिक तौर पर छह महीनों के लिए दिया है।

इस संबध में दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर टॉसपोटेशन मैनेजर आशीष भाटिया ने आदेश पत्र जारी किया है। जारी पत्र के अनुसार ट्रेन नंबर 22839 अप राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस बामड़ा स्टेशन सुबह 06:09 बजे पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव के बाद सुबह 06:11 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी।

वहीं ट्रेन नंबर 22840 डाउन भुवनेश्वर राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस बामड़ा स्टेशन रात 08:01 बजे पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव के बाद रात 08:03 बजे राउरकेला के रवाना होगी।

जबकि ट्रेन नंबर 13288 अप राजेन्द्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस बामड़ा स्टेशन सुबह 11:53 बजे पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव के बाद सुबह 11:55 बजे दुर्ग के लिए रवाना होगी।

वहीं ट्रेन नंबर 13287 डाउन दुर्ग राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बामड़ा स्टेशन दोपहर 02:07 बजे पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव के बाद दोपहर 02:09 बजे राजेन्द्रनगर के लिए रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस बामड़ा स्टेशन में सुबह 06:43 बजे पहुंचेगी दो मिनट का ठहराव के बाद सुबह 06:45 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।

जबकि ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस बामड़ा स्टेशन सुबह 05:53 बजे पहुंचेगी दो मिनट का ठहराव के बाद सुबह 05:55 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *