ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने को लेकर विस्तार से हुई चर्चा
खूंटी : झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत सोमवार को कर्रा प्रखंड के +2 उच्च विद्यालय कर्रा के सभागार में प्रखंड स्तरीय “स्कूल रुआर 2025” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री स्मिता नागेशिया संग जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए “स्कूल रुआर 2025” कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी विस्तार से दी गई। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने एवं ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने की दिशा में “स्कूल रुआर 2025” कार्यक्रम की भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ाना एवं शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। “स्कूल रुआर 2025” अभियान के तहत यह प्रयास बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बच्चों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा शिक्षा के प्रति अभिभावकों और बच्चों में जागरूकता बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
“स्कूल रुआर 2025” कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके बच्चों की पहचान और पुनः नामांकन, बच्चों की उपस्थिति में सुधार, माता-पिता और समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना, शिक्षा को रोचक और आकर्षक बनाकर बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सीआरपी, बीआरपी, एनजीओ पार्टनर, शिक्षक, स्कूली बच्चे समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

