बाबा आम्रेश्वर अपने भक्तों की हर मनोकामना करते हैं पूर्ण

खूंटी : श्रावण में आम्रेश्वर धाम की महिमा बढ़ जाती है। यहां कावरियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। लोक मान्यता के अनुसार, बाबा आम्रेश्वर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। पावन सावन महीने के 27 दिन बीत गये।12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाना है। इस दिन तो आम्रेश्वर धाम में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के मुताबिक, आज सावन के 27 वें दिन रिम-झीम बारिश में लगभग 35,000 शिवभक्त आम्रेश्वर धाम पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।

आम्रेश्वर धाम परिसर में शांति एवं सुरक्षा  के लिए तैनात पुलिस बल के जवान और प्रबंध समिति के सदस्य व्यवस्था को संभालने में लगे हुए हैं। दर्शनाथियों की सुविधा के लिए बनई नदी से लेकर मंदिर परिसर एवं इसके आसपास  बिजली आपूर्ति की व्यस्था की गयी है। किसी भी संभावित घटना पर नजर रखने के लिए कई सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। धाम परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम  बनाया गया है। खोया-पाया केन्द्र स्थापित है। प्रबंध  समिति के वोलेंटियर सक्रिय रहते हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो। धाम परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल, स्नानागार, शौचालय आदि की व्यवस्था है।
जनसंपर्क विभाग, खूंटी द्वारा आम्रेश्वर धाम परिसर में प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी शिविर में मां दुर्गा मंदिर, संकट मोचन मंदिर एवं राधा-कृष्ण मंदिर की कलाकृति लगाई गयी है। तीन एलईडी वैन  संचालित हैं। ये सभी श्रावणी मेले आने वाले लोगों का आकर्षण का एक केन्द्र बने हैं। इनके माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। आमजनों को विविध पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही है।साथ ही मेला के संबंध में सूचनाएं एवं जानकारियां दी जा रही है।
अखंड हरि कीर्तन का आयोजन–  प्रबंधन समिति, आम्रेश्वर धाम के सौजन्य से मिली सूचना के अनुसार 10 अगस्त  की शाम से धाम परिसर में 48 घंटे का अखंड  हरि कीर्तन प्रारंभ होगा। इस हरि कीर्तन में पश्चिम बंगाल की  6 कीर्तन मंडली शामिल  होंगी। इसमें 2 महिला हरि कीर्तन मंडली शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *