कांग्रेस पार्टी में अनुशासन भंग करने वालों को किसी भी सूरत माफ नहीं किया जाएगा: अनुशासन समिति

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक कांग्रेस भवन में बुधवार को आहूत की गई। बैठक में निर्णय लेते हुए कडी चेतावनी दी गई कि पार्टी में अनुशासन भंग करने वालों को किसी भी सूरत माफ नहीं किया जाएगा। क्योंकि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है।
ज्ञात हो कि दिनांक 13 दिसम्बर 2022 को अनुशासन समिति की संपन्न बैठक में सभी कांग्रेसजनों को निर्देश दिया गया था कि पार्टी विरोधी या पार्टी नेतृत्व के विरोध में ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे पार्टी की छवि धूमिल होती हो। इसके बावजूद कई प्रदेश पदाधिकारी सहित कुछ लोगों ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की है, जो दैनिक अखबारों में प्रकाशित तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा प्रसारित किया गया है। जान-बूझकर किए गए इस कृत्य से कांग्रेस की प्रतिष्ठा घटी है जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुशासनात्मक नियम 04 के (क) एवं (ड़ं0) का घोर उल्लंघन है।

बैठक के उपरांत अपराह्न 03ः30 बजे अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, सदस्य अनादि ब्रहम, काली चरण मुंडा, केशव महतो कमलेश, शमशेर आलम, अमुल्य नीरज खलखो ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के अनुशासन तोड़ने वाले सर्वश्री आलोक कुमार दूबे, डॉ राजेश गुप्ता, साधु शरण गोप, राकेश तिवारी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अनिल ओझा, सुनील सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासन समिति ने प्रदेश अध्यक्ष को उक्त व्यक्तियों के निलंबन की अनुशंसा की है और यह कहा गया है कि 14 दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *