हीरक रसोई की हुई शुरुआत, हर शनिवार बंटेगा मुफ्त भोजन

गोविंदपुर : मारवाड़ी महिला समिति, हीरक समिति द्वारा हीरक रसोई की शुरुआत की गई है। मंगलवार को इस सेवा का आरंभ हुआ। हीरक रसोई के संदर्भ में जानकारी देते हुए अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंद को निःशुल्क भोजन की सेवा मिलेगी और हर शनिवार को गोविंदपुर स्थित टीचर ट्रेनिंग स्कूल के पास हीरक रसोई लगेगी। हीरक-रसोई की पहली सेवा को वृन्दा-अनिल तायल ने प्रायोजित किया। तायल दंपत्ति की ओर से इस दिन पूड़ी, सब्जी, लड्डू, जूस और पानी की सेवा दी गयी। श्रीमती अग्रवाल ने अपील की है कि अपने जीवन के विशिष्ट दिवस को अविस्मरणीय बनाने के लिहाज से कोई भी व्यक्ति इस एक दिवसीय रसोई को प्रायोजित कर सकता है। प्रायोजक बनने के लिए 9234380237 पर सम्पर्क किया जा सकता है। हीरक रसोई का उद्घाटन अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ किया। रसोई की सेवा का अवलोकन करने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, प्रांतीय पदाधिकारी अमित मित्तल, मुकेश अग्रवाल, अनिल तायल, प्रकाश शर्मा आदि पहुंचे। इस अवसर पर सपना अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, वृन्दा तायल, रिंकी राजगढ़िया, ज्योति बूबना, रितु मित्तल, पिंकी बंसल आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *