कतरास में काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

गणादेश ब्यूरो
कतरास । कतरास बाजार राजबाड़ी रोड स्थित राजा तालाब के निकट श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.कलश यात्रा राजा तलाब कतरास काली मंदिर से लिलोरी मंदिर कतरी नदी में सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चों ने चंदनक्यारी से आए विद्वान पंडित डबलू बनर्जी एवं कतरास के हारू बनर्जी के देख रेख में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर महिलाओं ने अपने-अपने कलश में जल लेकर लिलोरी मंदिर से कतरास के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए पुनः काली मंदिर पहुंची.कलश यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे जयकारा लगाते हुए चल रहे थे कलश यात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकी विभिन्न वाहनों में सजाया गया था . कलश यात्रा में कतरास के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था कर रखी थी.कलश यात्रा में विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो,उत्तम मुखर्जी, डॉ स्वतंत्र कुमार, मधुमाला, राजेश स्वर्णकार,प्रणव बनर्जी,सरोज विश्वकर्मा,धर्मेंद्र गुप्ता, मुकेश भट्ट, अमर सेन,शंकर भगत, जोगेंद्र रवानी,काजल चंद्रा, दिगंबर लाहकार, समिति अध्यक्ष समर महतो कोषाध्यक्ष मिंटू चंद्रा, पोशू महतो,सुनील रवानी, दीपू रवानी, सहदेव रवानी, संजय रवानी, महादेव रवानी,राजू महतो, निरंजन महतो, गुहीराम मोदक, विजय पटवा,जीतू राय आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *