अब्दुल कलाम और बिरसा मुंडा अवार्ड से सम्मानित किए गए ढोरी जीएम

रजतनाथ
बोकारो: उत्कृष्ट कार्य के लिए सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें 12 मई को त्रिपुरा में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया. साथ ही उन्हें दिल्ली में आयोजित भारतीय दलित अकादमी के 37वें अधिवेशन में बिरसा मुंडा राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया.

डीडीएमएस के उप निदेशक ने एम के अग्रवाल को दी बधाई

संस्था के राष्ट्रीय सचिव अनिल वांसफोर ने 1 मई को चपरी गेस्ट हाउस में एम के अग्रवाल को यह समान पत्र प्रदान किया. अवार्ड मिलने पर डीडीएमएस विद्युत के उप निदेशक आनंद अग्रवाल और लक्ष्मी नारायण ने एम के अग्रवाल को बधाई दी. डीडीएमएस आनंद अग्रवाल ने कहा कि महाप्रबंधक द्वारा दलित हित में किये गये कार्य सराहनीय है. यह सीसीएल के अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक भी है.
ज्ञात हो कि दिल्ली में आयोजित भारतीय दलित अकादमी के 37वें अधिवेशन में महाप्रबंधक एमके अग्रवाल को बिरसा मुंडा अवार्ड दिया गया. इस कार्यक्रम में आर के सिंह, मेराज अहमद, जयशंकर प्रसाद, प्रतुल कुमार, कुमार सौरभ, बीके साहू, एस के सिंह, अरविंद शर्मा, रंजीत कुमार, विजय कुमार और सुरेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा उप प्रबंधक (कार्मिक) रमन कुमार, मृत्युंजय कुमार, रवी कुमार और यूनियन प्रतिनिधियों में भीम महतो, पवन सिंह, विकाश सिंह, राजू भूखिया, जवाहर लाल यादव, बैजनाथ महतो, अविनाश सिंह ,ओम शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *