देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे..
दिल्ली: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे, इसको लेकर पिछले 12 दिनों से सस्पेंस चल रहा था, जो आज खत्म हो गया है. पीटीआई की मानें तो देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गयी है. फिलहाल विधान भवन में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हो रही है. इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी. उम्मीद की जा रही है कि बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी NCP व शिवसेना के साथ राजभवन जायेगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. वहीं कल देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे.

