दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक ने कहा, स्टेशनों में बढ़ेंगी सुविधाएं

रामगढ़। दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी शुक्रवार को मुरी-बरकाकाना रेलखंड के अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने सबसे पहले रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने रेलवे क्वार्टर कॉलोनी, रिले रूम, डाटा कंट्रोल रूम, ओएफसी रूम, प्लेटाफार्म, उच्च व द्वितीय श्रेणी प्रतिक्षालय, स्टेशन प्रबंधक कक्ष, टिकट काउंटर आदि का जायजा लिया। उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर को अपग्रेड करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखा जा रहा है कि स्टेशनों में क्या-क्या सुविधाएं हैं। क्या-क्या अपग्रेड करने की जरूरत है। सबसे ज्यादा जरूरी सेफ्टी है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ किस तरह से सावधानियां बरतने की जरूरत है। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजीत सिंह व विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव ने रामगढ़ के पतरातू बस्ती रेलवे फाटक को बंद किए जाने के बाद आम लोगों के आवागमन के लिए अंडर पास सड़क बनाने की मांग पर महाप्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण व हादसों को रोकने के लिए रेलवे फाटकों को बंद गया है। इसके लिए आरओबी बनाया जा रहा है। रेलवे की नीति के तहत आरओबी के एक किमी दायरे में अंडर पास आरएचएस नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार से स्वीकृति लें। राज्य सरकार आरएचएस के लिए राशि स्वीकृत करेगी तो रेलवे इसे बनावा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *