झारखंड में होल्डिंग टैक्स का निर्धारण अब सर्किल रेट के आधार पर होगा,कैबिनेट का फैसला
रांची: झारखंड में होल्डिंग टैक्स का निर्धारण अब सर्किल रेट के आधार पर होगा. मंगलवार को हेमंत सोरेन की कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर सहमति मिल गई है. हालांकि आचार संहिता के कारण कैबिनेट की बैठक की ब्रीफिंग कार्मिक विभाग द्वारा नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा हेमंत सरकार झारखंड के 70 विधायकों के लिए आवास बनाएगी. यह आवास विधानसभा के पास स्थित कूटे में बनाया जाएगा. आवास निर्माण में कुल 203 करोड़ की लागत आएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक में कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है.
होल्डिंग टैक्स में 10 से 15% की बढ़ोतरी की सूचना
होल्डिंग टैक्स का प्रस्ताव नगर विकास विभाग द्वारा लाया गया, जिसमें झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक 2021 शामिल है. इसमें रांची सहित राज्य के सभी शहरी निकायों में होल्डिंग टैक्स में 10 से 15% की बढ़ोतरी की सूचना है. सूत्रों के मुताबिक अब नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स जमीन के सर्किल रेट के आधार पर तय होगा. बता दें कि अभी होल्डिंग टैक्स लेने का काम नगर निकायों में बंद है.

