आजसू पार्टी का संकल्प दिवस कल, तैयारियां पूरी, हर प्रखंड एवं जिला कार्यालय झारखंड आंदोलन के वीर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

रांची। आजसू पार्टी कल पूरे राज्य में संकल्प दिवस मनाएगी। संकल्प दिवस को लेकर पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संकल्प दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक सभी जिला एवं प्रखंड कार्यालय में झारखंड आंदोलन में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही राज्य की वर्तमान स्थिति, संगठन विस्तार एवं भावी कार्यक्रमों को लेकर चिंतन-मंथन करेंगे।
आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत न कहा कि झारखण्ड कोई स्वाभाविक राज्य नहीं बल्कि हर गांव, हर कस्बे से निकलकर हर झारखण्डी ने एक लंबी लड़ाई लड़कर इसे हासिल किया है। आजसू का झारखण्ड आंदोलन को खड़ा करने एवं परिणाम देने तक का एक लंबा एवं गौरवशाली इतिहास रहा है। जिन विषयों और उद्देश्यों के साथ झारखण्ड का गठन हुआ, उसे पुनर्स्थापित करने का वक़्त आ गया है। हमें हर हाल में यह सुनिश्चित करना होगा कि झारखण्ड एवं झारखण्डियों का परिचय स्थापित रहे, अमिट रहे। इन सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए कल संकल्प दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक तथा सभी अनुषंगी इकाई के पदाधिकारी राज्य की मर्यादा एवं जनमन की सुरक्षा के संकल्प के साथ-साथ वैचारिक मूल्यों को बचाने का संकल्प लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *