उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया मोनेट डेनियल कोल वाशरी का निरीक्षण

राँची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन में खलारी प्रखण्ड स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी का निरीक्षण किया।

इस दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अपर निदेशक राजीव रंजन, गोपाल कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखंड स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधि, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधि, मोनेट डेनियल कोल वाशरी के अधिकारी/पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

पर्यावरण प्रदूषण को लेकर तय सेफ्टी मेजर का पालन करने का निर्देश

मोनेट डेनियल कोल वाशरी के द्वारा पर्यावरण के मानक का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसको लेकर उपायुक्त द्वारा मोनेट डेनियल कोल वाशरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में पूरे क्षेत्र का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारी पर्यावरण प्रदूषण को लेकर तय सेफ्टी मेजर का पालन करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण क्रम में निर्देश

उपायुक्तने खलारी प्रखण्ड स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी के निरीक्षण क्रम में संबंधित अधिकारी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा कर और ग्रीन एरिया को बढ़ाने, हंप बनाने के लिए, पश्चिम की तरफ की सड़क की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया ताकि लोगों को आवगमन में असुविधा नही हो एवं गेट के सामने हंप बनाने को कहा गया। उपायुक्त राँची, द्वारा विशेष तौर पर कहा गया कि तय समय के अनुसार सभी सेफ्टी मेजर को स्थापित कराया जायेगा।

उपायुक्त ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग के समय टारपोपिंग से कवर करने और धूल नही उड़े इसके लिए लागतार स्प्रिंगल कराते रहने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया।

मालूम हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली के आदेश पर एक कमिटी बनाई गई थी, जिसमें पिछले निरीक्षण के दौरान पर्यावरण प्रदूषण को लेकर कई निर्देश दिये गये थे। आज कमिटि के दिये गये निर्देशों के अनुपालन को लेकर निरीक्षण किया गया।

वॉश कोल लोडिंग हॉपर का अवलोकन

उपायुक्त ने वॉश कोल लोडिंग हॉपर की पूरी प्रक्रिया को देखा, लोडिंग वॉश कोल लोडिंग के समय धूल नही उड़ें इसपर विशेष ध्यान देने के लिए मोनेट डेनियल कोल वाशरी के अधिकारियों को निर्देश दिया।

लोगों को प्रदूषण से समस्या ना हो इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

उपायुक्त ने आसपास के लोगों को प्रदूषण से समस्या ना हो, तथा पास में बहने वाली नदी प्रदूषित ना हो, इसकी व्यवस्था करने और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को माननीय एनजीटी के आदेश का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *