राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को निमित कोचिंग की व्यवस्था करायी जाएगी: किरण पासी

विभिन्न वर्गों की टीमों के बीच 12 मैचों का हुआ समापन

खूंटी: झारखण्ड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में चार दिवसीय राज्य स्तरीय नेहरू कप हाॅकी प्रतियोगिता 2023-24 का बिरसा काॅलेज एवं सीएम स्कूल आॅफ सक्सेलेंस एसएस ़2 हाई स्कूल के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक किरण कुमारी पासी, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों की टीमों के अंडर 15 बालक, अंडर 17 बालक एवं अंडर 17 बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मौके पर मुख्य अतिथि किरण कुमारी पासी ने कहा कि राज्य के 24 जिलों के 200 स्कूलों में आयोजित जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में चैंपियन घोषित 50 टीमें इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित टीमों की खिलाड़ियों का प्रतिभा को प्रखर बनाने के निमित कोचिंग की व्यवस्था करायी जाएगी जो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में झाारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उन्होंने गेम का शुभारंभ गेंद को हाॅकी स्टीक से हिट कर किया गया। इससे पूर्व रिम-झिम बारीश में सभी अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। उद्घाटन मैच बालिका वर्ग अंडर 17 सिमडेगा और गढ़वा के बीच खेला गया। इसमें सिमडेगा की टीम ने गढ़वा की टीम को हराया।
इससे पूर्व भारतीय लोक कल्याण संस्थान, रांची के कलाकारों ने नागपुरी नृत्य और गीत से सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया, जिसके बाद जिलों की टीम ने मार्च पास्ट किया।
मौके पर नीतीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, अनुमंडल पदाधिकारी विजय शंकर सिंह, महासचिव, हाॅकी झारखंड मनोहर टोपनो (ओलंपियन), सुमराई टेटे (ध्यानचंद अवॉर्डी) सहित अन्य उपस्थित थे।
सीएम स्कूल आफ सक्सेलेंस एसएस +2 हाई स्कूल के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले गये अंडर 15 बालक वर्ग का पहला मैच रांची बनाम गुमला के बीच खेला गया जिसमें रांची ने 3 – 0 से गुमला को पराजित किया।
दूसरा मैच खूंटी बनाम चतरा के बीच में खेला गया जिसमें खूंटी ने 7 – 0 से विजय प्राप्त की। तीसरा मैच गुमला बनाम सरायकेला के बीच खेला गया जिसमें गुमला की टीम ने 4 -0 से सरायकेला टीम को पराजित की।
चैथा मैच सिमडेगा बनाम लातेहार के बीच में खेला गया जिसमें सिमडेगा ने लातेहार को 5 -0 से पराजित की।
पांचवा मैच हजारीबाग बनाम रामगढ़ के बीच में खेला गया जिसमें हजारीबाग ने रामगढ़ को 7-0 से पराजित की। छठा मैच लोहरदगा बनाम पलामू के बीच जारी है।
बिरसा मुंडा एस्ट्रो टर्फ मैदान खूंटी
अंडर 17 बालिका वर्ग का पहला मैच गुमला बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया जिसमें गुमला ने रामगढ़ को 11 -0 से पराजित की।
दूसरा मैच रांची बना एम पलामू के बीच खेला गया जिसमें रांची ने 11 – 0 से पलामू को पराजित की।
तीसरा मैच सिमडेगा लचरागढ़ बनाम गढ़वा के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा लचरागढ़ 11 -0 से विजय रही ।
चैथा मैच लोहरदगा बनाम बोकारो के बीच खेला गया जिसमें लोहरदगा 2-1 से विजय रही।
पांचवा मैच सरायकेला बनाम चतरा के बीच खेला गया जिसमें सरायकेला 1-0 से विजय रही
छठा मैच एसटीसी गुमला बनाम एसटीसी सिमडेगा के बीच खेला गया जिसमें एसटीसी सिमडेगा 4 -2 से विजय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *