विपक्ष के चक्रव्यू में फंसते हुए भी हेमंत सरकार ने लिए एक दर्जन से अधिक बड़े फैसले

रांची. विपक्ष के चक्रव्यू में फंसते हुए भी हेमंत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। हेमंत सरकार के ढ़ाई साल पूरे हो गए हैं। इसमें दो साल कोविड में ही निकल गए। कोविड काल में भी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में अहम भूमिका निभाई। चुनाली घोषणा में किए गए वादों को एक-एक कर अमलीजामा पहनाने की कोशिश की गई। हालांकि विपक्ष लगातार आरोप लगाती रही कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। लेकिन सरकार ने कई बड़े फैसले लेकर विपक्ष को चौंकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हालांकि सरकार और ब्यूरोक्रेशी पर लगे आरोपों और केंद्रीय एजेंसियों के जांच के कारण विकास की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई। हेमंत के कार्यकाल में रिकॉर्ड 252 दिन के अंदर सातवीं से 10वीं जेपीएससी का रिजल्ट जारी कर दिया गया।
ढाई साल में हेमंत सरकार के ये हैं बड़े फैसले
राज्य के 70 हजार पारा शिक्षकों का 60 साल की आयु तक नौकरी की गारंटी
पीएम आवास योजना के तहत अब राज्य में 50 हजार रुपये का अतिरिक्त भुगतान
7वीं से 10वीं JPSC की परीक्षा और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
राज्य में यूनिवर्शल पेंशन योजना लागू, हर माह की 5 तारीख को पेंशन का लाभ
गरीब उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री
राज्य में पुराना पेंशन लागू , सरकारी कर्मियों को मिला लाभ
राज्य के गरीब छात्रों को विदेश में शिक्षा ग्रहण करने का मौका
किसानों को 50 हजार रुपया तक की ऋण माफी
15 लाख नये ग्रीन राशन कार्डधारी को लाभ
अब हर एक राशन कार्डधारी परिवार को प्रति माह 1 किलो दाल
विभागवार नियुक्ति नियमावली में संशोधन के साथ नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ
पहली बार राज्य के सभी 24 जिलों में जिला खेल पदाधिकारी की नियुक्ति
खिलाड़ियों को राज्य सरकार के द्वारा सीधी नियुक्ति
राज्य में 10 रुपया में सोना – सोबरन धोती – साड़ी – लुंगी योजना का लाभ
सीएम सपोर्ट योजना के तहत पेट्रोल पर 25 रुपया की सब्सिडी
निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *