काजोल ने कहा-पढ़े-लिखे नहीं हैं नेता, न कोई नजरिया; भड़के यूजर्स बोले-शर्म करो

नई दिल्ली : अपने दमदार अभिनय के साथ ही बेबाक राय और बिंदास रवैए के लिए जानी जाती बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने इस बार अपने एक बयान में देश में नेताओं को अशिक्षित बता दिया, जिसपर बवाल मच रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके वायरल कमेंट पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलिंग के बाद काजोल ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा किसी राजनेता का अपमान करने का इरादा नहीं था। हमारे पास कुछ महान नेता हैं, जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।
दरअसल, काजोल जल्द ही वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ से ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। आजकल वे इस वेब सीरीज प्रमोशन करने में बिजी हैं। इसी दौरान The Quint को दिए इंटरव्यू में काजोल ने देश के नेताओं की पढ़ाई और स्लो ग्रोथ पर कमेंट कर दिया, जिसपर लोगों को गुस्सा फूट रहा है। काजोल ने कहा- बदलाव, खासकर भारत जैसे देश में धीमा है। यह बहुत ज्यादा ही स्लो है, क्योंकि हम अपनी परंपराओं और विचारों में डूबे हुए हैं और निश्चित रूप से इसका संबंध शिक्षा से है।
काजोल ने आगे कहा- आपके पास ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनका कोई एजुकेशनल बैकग्राउंड नहीं है। मुझे खेद है, लेकिन मैं बाहर जाकर यह कहूंगी।।देश पर नेताओं का शासन है। इनमें से बहुत से नेता ऐसे हैं, जिनके पास सही नजरिया तक नहीं है, जो सिर्फ शिक्षा से आता है।
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
नेताओं की शिक्षा पर काजोल का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर काजोल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने काजोल को ट्रोल करते हुए लिखा- डियर काजोल, एक निश्चित लहजे में इंग्लिश बोलना एजुकेशन नहीं है। यह एक स्किल हो सकता है। दुर्भाग्य से हम पर अश्विनी वैष्णव, डॉ. जयशंकर, निर्मला मैम, किरण रिज्जू, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी जैसे शिक्षित नेताओं का शासन है, जो आपकी तरह अंग्रेजी नहीं बोल सकते। शर्म करो।
सिर्फ शिक्षा और उसके महत्व पर बात कर रही थी
ट्रोलिंग के बाद काजोल ने एक ट्वीट के जरिए अपने वायरल बयान पर सफाई भी देते हुए ट्वीट कर लिखा- मैं केवल शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा उद्देश्य किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था। हमारे पास कुछ महान नेता हैं, जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *