उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

रांची :जिला में पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह का 01 सितंबर से शुभारंभ हो गया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से पोषण जागरुकता रथ को रवाना कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती, कई सीडीपीओ एवं सहिया उपस्थित थे। पोषण माह की शुभारंभ के साथ उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की। साथ ही पोषण जागरुकता को लेकर शपथ भी दिलायी।

उपायुक्त ने कहा कि पोषण माह का शुभारंभ पूरे देश में एक साथ कराया जा रहा है। पोषण जागरुकता रथ के माध्यम से गांव-गांव में लोगों को उचिव पोषण के संबंध में जागरुक किया जायेगा। जहां भी गर्भवती, धात्री महिलाएं एवं नवजात शिशु हैं, सभी को उचित मात्रा में पोषण मिले यही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य सुधार को लेकर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र, कई स्वास्थ्य कर्मचारी काम कर रहे हैं, कोने-कोने तक सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को मिल सके , इसे लेकर नए और नवीन तरीके से यह प्रयास किया जा रहा है कि हर घर तक जितने भी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां है उसे सही तरीके से पहुंचाई जाये।

उपायुक्त ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीकों से ही बच्चों का लालन-पालन किया जाता है। विज्ञान की तरक्की के साथ नए-नए तरीकों से आज बच्चों के लालन-पालन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, नई-नई दवाइयां आ रही हैं, उचित पोषक तत्व वाले आहार लाए जा रहे हैं। समय-समय पर इस प्रकार की उचित पोषक तत्व वाले आहार एवं दवाइयां महिलाओं एवं बच्चों को उपलब्ध हो पाये इसे लेकर यह जन जागरण का कार्य कराया जा रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि जन जागरूकता अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि संतुलित आहार की जानकारी के साथ -साथ पोषाहार समय पर महिलाआंे एवं शिशु को उपलब्ध हो।

समाज को कुपोषण मुक्त बनाने में समुदाय की भागीदारी को लेकर उपायुक्त ने पोषण जागरुकता को लेकर शपथ भी दिलायी। सभी जनमानस, सरकारी कर्मचारी एवं संस्थाओं को एकजुट होकर कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत झारखंड के निर्माण को लेकर शपथ दिलायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *