नाराज झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा-18 फरवरी तक दिया हूं समय,19 को उठाऊंगा कड़े कदम

रांची: मंत्री पद नहीं मिलने से झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम की नाराजगी कायम है और वे अपनी बातों पर अडिग हैं। उन्होंने सीएम चंपाई सोरेन को
18 फरवरी तक समय दिया है।

इस बीच यदि उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तो 19 को कड़े कदम उठाने की बात कही है। माना जा रहा है की झामुमो विषयक पार्टी संगठन से इस्तीफा दे सकते हैं। साथ अगला चुनाव निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर सकते हैं। विधायक ने कहा कि मेरे साथ किया गया अपमान बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। साथ ही इसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम होगी।
विधायक बैद्यनाथ राम ने आरोप लगाया कि अंतिम समय में शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची से उनका नाम हटा दिया गया, झामुमो विधायक को चंपई सरकार मंत्रिमंडल में 12वें मंत्री के रूप में शामिल किया गया था। इससे नाराज बैद्यनाथ राम ने अपनी ही सरकार को कड़ी चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा है कि अगले दो दिन में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तो वे कड़े कदम उठाएंगे। हालांकि पार्टी छोड़ने को सिरे से खारिज किया। पर कहा जरूरत पड़ी तो निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। विधायक ने कहा कि वो “इस अपमान” को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ने पर आगामी विधानसभा चुनाव एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे.
बता दें कि जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के सबसे छोटे बेटे बसंत सोरेन और सात अन्य ने शुक्रवार को झारखंड की चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्री नहीं बनाए जाने पर बैद्यनाथ राम ने कहा, ‘सबकुछ तय हो गया था और मेरा नाम मंत्रियों की सूची में शामिल था लेकिन, आखिरी वक्त पर मेरा नाम हटा दिया गया.’ यह अपमान है. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ने पर आगामी विधानसभा चुनाव एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में मेरा नाम हटा दिया गया.’ राम ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह दो दिनों के भीतर इस मामले को सुलझा लेंगे।
लातेहार से विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो मैं एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ सकता हूं. इस बीच, मंत्रियों को विभागों के आवंटन के तुरंत बाद कांग्रेस में आंतरिक कलह भी सामने आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *