धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले को सबक सिखाएगी देश की जनता: डॉ. भालचंद्र कांगो

रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर भालचंद्र कांगो ने कहा कि देश में माहौल बदल रहा है। देश के किसान मजदूर छात्र नौजवान एकजुट हो रहे हैं । धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले को देश की जनता 2024 में सबक सिखाएगी। देश के 36 राजनीतिक पार्टियों एकजुट हो चुकी है, तो दूसरे तरफ जनता एकजुट हो रही है। इंडिया एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और देश की जनता 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी, देश में महंगाई बेकारी लाचारी से आम जनता त्रस्त है। डॉक्टर ने कहा मोदी सरकार बौखलाहट में तमाम विपक्षी पार्टियों को निशाना बना रही है। विपक्षी राज्य सरकारों को तोड़ने की कोशिश हो रही है , तो दूसरे तरफ राम मंदिर के नाम पर यानी धर्म के नाम पर राजनीति कर वोट बताने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इस बार आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हटाने की मन बना चुकी है। हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि राज्य में जल जंगल जमीन की लड़ाई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चल रही है, राज्य के हजारीबाग चतरा सहित कई जिलों में कई महीनो से किसान धरना पर बैठे हुए हैं । अदानी कॉल ब्लॉक के विरोध में लगातार बड़का गांव की जनता आंदोलन पर है। जिस पर जिला प्रशासन जीला बदर कर रही है ।बेकसूर लोगों को भी जिला बदर करने की नोटिस भेजा जा रहा है । पेसा कानून और भूमि अधिग्रहण कानून को दरकिनार करते हुए लाठी गोली के बल पर जबरन किसानो की उपजाऊ जमीन उनके बगैर मर्जी के लूटने की कोशिश हो रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सजग है लगातार आंदोलन में है और आने वाले दिन में जंग जंगल जमीन को बचाने की लड़ाई तेज की जाएगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्ययू सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कर रही है। लेकिन इंडिया गठबंधन के साथ होने के नाते गठबंधन के आधार पर भी चुनाव लड़ना चाहती है ।परंतु गठबंधन में जगह नहीं मिलने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसकी तैयारी चल रही है ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में जल जंगल जमीन हिफाजत के लिए जन आंदोलन को तेज करने राज्य में बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने 26 दिसंबर को राज्य के सभी प्रखंडों पंचायत और जिला कार्यालय में झंडो तोलन, स्थापना दिवस समारोह साथ ही मोदी भगाओ देश बचाओ बीजेपी भगाओ लोकतंत्र बचाओ के नारे के साथ 10 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक पूरे राज्य में जन जागरण अभियान चलाई जाएगी, प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर भालचंद्र कांगो पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, के डी सिंह , जिला सचिव अजय कुमार सिंह , खेत मजदूर यूनियन के इम्तियाज़ खान राजेंद्र प्रसाद राजेंद्र रविदास मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *