राज्य में स्थानीय नीति का कट ऑफ डेट राज्य स्थापना वर्ष 15 नवंबर 2000करने की मांग
रांची: अखिल भारतीय भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच की अहम बैठक अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में हुई .
बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने किया .
बैठक में प्रमुख विषयों पर चर्चा किया गया !
1. राज्य में द्वितीय राजभाषा भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका व अन्य को जिलावार क्षेत्रीय भाषा की सूची में अविलंब शामिल करने !
2. आधारहीन एवं असंवैधानिक 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग करने वाले प्रतिनिधियों का जमकर विरोध करना !
3. राज्य में स्थानीय नीति का कट ऑफ डेट राज्य स्थापना वर्ष 15 नवंबर 2000 करने या एक साथ बने छत्तीसगढ़,उत्तराखंड का मापदंड तय करने की मांग !
4. बोकारो धनबाद से भोजपुरी मगही को क्षेत्रीय भाषा की सूची से सरकार के हटाने के निर्णय के विरोध में राज्यभर में प्रतिकार सभा करने !
बैठक के दौरान मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि राज्य में रहने वाले सभी साढ़े तीन करोड़ लोग स्थानीय झारखंडी है, कुछ लोगो द्वारा बहुसंख्यक वर्गो को नफरत भरे दृष्टिकोण से बेवजह तुल देकर इसे दूसरे रूप में परिभाषित करने की घृणित कार्य करने की नाकाम कोशिश किया जा हैं जो कि बिलकुल न्यायोचित व राज्यहित में नही है ! ऐसे वक्तव्य किसी भी हाल में बर्दास्त से बाहर है !
यादव ने कहा कि अखिल भारतीय भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच द्वारा कार्यक्रम पूर्व से प्रतावित है, 25 मार्च विधानसभा सत्र समापन के उपरांत राज्य के दो तिहाई जिलों में युगों से निवास करने वाले करोड़ों बहुसंख्यक भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका बोलने वाले भाषाई अस्मिता के लिए और 15 नवंबर 2000 वर्ष बनाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा !
ज्ञातव्य है कि पूर्व में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत हेमन्त सरकार द्वारा बोकारो धनबाद से भोजपुरी मगही को क्षेत्रीय भाषा से मान्यता रद्द करने एवं कुछ प्रतिनिधियों व अन्य द्वारा वर्ष 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की आधारहीन एवं असंवैधानिक मांगो के विरोध में जिलावार प्रतिकार सभा किया जाएगा !
यादव ने कहा कि इन सभी विषयों को लेकर आगामी 26 मार्च दिन शनिवार को दिन के 12 बजे से एचईसी सेक्टर – 2 स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर खुल्ला धर्मशाला में मंच की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी !
बैठक में स्थानीय के अलावा 5 प्रमंडल पलामू,दक्षिण छोटनगपुर,उतरी छोटनगपुर,संथाल एवं कोल्हान के प्रमुख प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे !
बैठक में योगेंद्र शर्मा शंकर यादव सुरेश राय चंदेश्वर प्रसाद सुबोध ठाकुर मनोज कुमार चंद्रिका यादव रामकुमार सिंह उमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।