चोर मचाए शोर की राजनीति कर रही है भाजपा : विजय शंकर नायक

रांची : झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहा की भाजपा शुरू से ही झारखंड में अटैची संस्कृति को बड़ावा देने का कार्य कर पूजा सिंघल जैसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को राज्य बनने के बाद से ही सरंक्षण देने का कार्य किया है जिसका उदाहरण है की चतरा और खूंटी मामले में अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर एपी सिंह ने जांच कर पूजा सिंघल को क्लीन चिट दिया गया था। जबकि चतरा और खूंटी में उपायुक्त रहते उन पर आर्थिक गंभीर अनियमितता का आरोप लगा था ।जिसे रघुवर के नेतृत्व में क्लीन चिट देकर उसे प्रोत्साहन देने का कार्य किया गया था और आज खुद चोर मचाए शोर की राजनीति कर जनता को भरमाने का कार्य कर रही है ।
श्री नायक ने कहा कि भाजपा झारखंड में भ्रष्टाचार की जननी है। उसके नेतृत्व में झारखंड में 100 करोड़ का मोमेंटम घोटाला,झारक्राफ्ट में 18 करोड़ का कंबल घोटाला,शिक्षा विभाग में टैब घोटाला, झारखंड ऊर्जा विभाग में टीडीएस घोटाला,
सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम निर्माण में (मैनहार्ट)घोटाला,खनन विभाग में साह ब्रदर्श घोटाला,कोनार बांध घोटाला, टॉफी घोटाला,गंजी घोटाला करने का कार्य की है जिसकी जांच जारी है । इन्होंने यह भी कहा की भाजपा सरकार के कार्यकाल का इतिहास ही भ्रष्टाचार से भरा हुआ है ।भाजपा कभी भी एक ईमानदार चौकीदार के रूप में कभी भी खड़ी नही रही है और आज चौकीदार ही चोर है की राजनीति कर चोर मचाए शोर की राजनीति कर लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का कार्य कर ईडी की छापामारी अभियान को डाईवर्ट कर जनता को अपने किए गए पाप से मुंह छुपाने का कार्य कर हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *